जातिगत गाली गलौज कर मारपीट, आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार
कांकेर, 3 जनवरी (हि.स.)। जिले के अंतागढ़ थाना में प्रार्थी सुर्यश नेताम पिता स्व. जोहरू राम नेताम जाति गोंड़ साकिन नयापारा ने लिखित आवेदन में राहुल यादव व टिकेश्वर यादव पिता-पुत्र के द्वारा जातिगत गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार से सिर पर मारकर चोट पहुंचाया है, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपितों का पता तलाश के दौरान आरोपित राहुल यादव और टिकेश्वर यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर आरोपितों का मेमोरण्डम कथन लिया गया। मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे के बंडा आरोपित टिकेश्वर यादव के कब्जे से बरामद कर जब्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के विरूद्ध थाना अंतागढ़ में कार्यवाही उपरांत आज बुधवार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।