एक किलो गांजा के साथ आरोपित गिरफ्तार
धमतरी, 6 जुलाई (हि.स.)। अवैध ढंग से गांजा बेचते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से एक किलो 224 ग्राम गांजा को जब्त कर कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नहरनाका मुक्तिधाम के पास स्टेशनपारा धमतरी निवासी राम मरकाम लोगों को अवैध ढंग से गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस घेराबंदी करके आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पुलिस ने गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। आरोपित को पकड़ने में थाना प्रभारी राजेश मरई, संतोषी नेताम, पारस सोम, चंदर जमदार, रूपेश रजक, डायमंड यादव का योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।