दंतेवाड़ा : जादू-टोना के शक में हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपित गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 06 दिसंबर(हि.स.)। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम टिकनपाल में एक युवक हूंगा की पत्नी आग से झुलस गई थी। पति हूंगा बारसे को संदेह था कि टिकनपाल के सोमडु बारसे ने जादू-टोना किया है। इसी शक के आधार पर उसने सोमडु की हत्या करने की नियत से आधी रात को उसके घर पहुंचकर धारदार हथियार से सोमडु की हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। जांच के दौरान आरोपी के इसी इलाके में मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद हत्या के आरोपी हूंगा को कार्यवाही उपरांत आज 06 दिसंबर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टिकनपाल निवासी युवक हूंगा बारसे की पत्नी गर्भवती थी। उसे प्रसव पीड़ा हुई तो 29 नवंबर को अपनी पत्नी को किरंदुल के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया था। फिर 01 दिसंबर को डिलीवरी के बाद डिस्चार्ज कर घर चला गया था, उसी रात पत्नी अपने बच्चों के साथ घर के बाहर आलाव जलाकर सोने के दौरान पत्नी किसी तरह आग में झुलस गई। फिर पत्नी को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया। उसे शक हुआ कि टिकनपाल निवासी सोमडु बारसे ने जादू-टोना किया है। जिसकी वजह से पत्नी आग से झुलस गई है। पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसने सोमडु को मारने की योजना बनाई। फिर उसी रात उसने अपने घर पर रखे एक धारदार हथियार को लिया और आधी रात ही सोमडु बारसे के घर पहुंच गया, सोमडु अपने घर के बाहर ही सो रहा था। अकेला सोता देख हूंगा ने उसे धारदार हथियार से गले पर वार कर उसकी जान ले ली। वारदात के बाद वहां से फरार हो गया था। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार /राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।