केबल बिछाने सड़क किनारे गड्ढा से हो रही दुर्घटना

केबल बिछाने सड़क किनारे गड्ढा से हो रही दुर्घटना
WhatsApp Channel Join Now
केबल बिछाने सड़क किनारे गड्ढा से हो रही दुर्घटना


धमतरी, 6 जुलाई (हि.स.)। सांकरा, सोंढूर, झरियाबाहरा मार्ग में एक निजी मोबाइल कंपनी ने केबल बिछाने के लिए सड़क किनारे गड्ढा खनन किया है। केबल सड़क से सटाकर बिछाने से सड़क के खराब होने और गड्ढा के चलते वाहनों के दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है।

इन दिनों बारिश की वजह से सांकरा, सोंढूर व झरियाबाहरा मार्ग में खोदे गए गड्ढे कीचड़ में तब्दील है। भारी वाहनों को जगह देने जब बाइक व अन्य वाहन गड्ढा में जाता है, तो दुर्घटना होने लगा है। खनन किए गड्ढा में वाहनों का पहिया धंसने लगा है, इससे वाहनों के पलटने की आशंका बढ़ गई है। इस मार्ग में लगातार दुर्घटना हो रही है, इससे बाइक चालक समेत अन्य वाहन चालकों के जान पर खतरा मंडराने लगा है। उल्लेखनीय है कि यह सड़क टाइगर रिजर्व क्षेत्र से गुजर रहा है । क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य सड़क से अधिक दूरी पर गड्ढा खोदकर केबल बिछाया जाना चाहिए। वन विभाग से केबल बिछाने एनओसी लिया है या नहीं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। ऐसे में यह जांच का विषय है और दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए सड़क किनारे के गड्ढों को पाटने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story