कोरबा : कार और बाइक में टक्कर , बाइक सवार की मौत

कोरबा : कार और बाइक में टक्कर , बाइक सवार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कार और बाइक में टक्कर , बाइक सवार की मौत








कोरबा, 18 मार्च (हि. स.)। जिले के सर्वमंगला कावेरी मार्ग पर आज दोपहर 1.30 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा पुल से कुछ ही दूरी पर एक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सर्वमंगला चौकी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया, परंतु आसपास के ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाईश देने के बाद शव को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कार सोनपुरी गांव की ओर से नहर पुल से मुख्य मार्ग पर आ रही थी। इसी दौरान मनवेरी की ओर से आ रहे बाइक से भिड़ंत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बाइक का नंबर के आधार पर पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story