जिला चिकित्सालय में प्रगतिरत व प्रस्तावित कार्यो की समयसीमा में पूरा कराएं : आयुक्त
कोरबा 23 दिसम्बर (हि.स.)। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अभियंताओं, अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को कडे़ निर्देश देते हुए आज कहा कि जिला चिकित्सालय कोरबा में जिला खनिज न्यास मद से कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो में अपेक्षित तेजी लाएं तथा कार्य को समयसीमा में पूर्ण करें, वहीं प्रस्तावित निर्माण कार्यो की कार्यप्रक्रिया में गति लाकर कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराएं। उन्होने कहा कि कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें तथा यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ किए गए हैं, उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का कम्प्रोमाईज स्वीकार्य नहीं होगा तथा कार्यो में लेट-लतीफी क्षम्य नहीं होगी।
कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज मंगलवार काे नगर निगम काेरबा के अधिकारियों व अभियंताओं की टीम के साथ कोरबा जिला चिकित्सालय परिसर का भ्रमण करते हुए वहाॅं पर जिला खनिज न्यास मद से कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया, साथ ही वहाॅं पर प्रस्तावित निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण कर कार्यप्रक्रिया में तेजी लाने एवं प्रस्तावित कार्यो को शीघ्र प्रारंभ किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला चिकित्सालय कोरबा में जिला खनिज न्यास मद से लगभग 30 लाख रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त वेटिंग हाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कार्य वर्तमान में प्रगति पर है, आयुक्त श्री पाण्डेय ने वेटिंग हाल निर्माण कार्य की कार्यप्रगति का अवलोकन किया, कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा अभियंताओं को निर्देश दिए कि वेटिंग हाल निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी लाएं, कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखें एवं समयसीमा में कार्य को पूरा कराएं। इसी प्रकार हास्पिटल में 41 लाख 13 हजार रूपये की लागत से एसएनसीयू रूम का निर्माण कार्य भी वर्तमान में प्रगति पर है, आयुक्त पाण्डेय ने उक्त निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं कार्य पूर्णता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों काे दिए।
एनआरसी बिल्डिंग व रेडक्रास सोसायटी भवन निर्माण कार्यो की कार्यप्रक्रिया जल्द पूरी कर कार्यप्रारंभ कराएं
जिला चिकित्सालय परिसर में जिला खनिज न्यास मद से 28 लाख 36 हजार रूपये की लागत से एन.आर.सी.बिल्डिंग का निर्माण निगम द्वारा किया जाना हैं, जिसकी निविदा प्रक्रिया प्रक्रिया पर है। आयुक्त पाण्डेय ने एनआरसी बिल्डिंग हेतु स्थल चिन्हाकंन सुनिश्चित कर टेण्डर की कार्यप्रक्रिया नियमानुसार जल्द से जल्द पूरी कर कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार जिला खनिज न्यास मद से ही 79 लाख 49 हजार रूपये की लागत से परिसर में रेडक्रास सोसायटी भवन का निर्माण भी कराया जाना हैं, जिसकी निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, आयुक्त श्री पाण्डेय ने उक्त महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जल निकासी प्रबंधन हेतु नालियों का होगा निर्माण
हास्पिटल स्टाफ के आवासगृहों एवं उक्त सम्पूर्ण परिसर में जल निकासी प्रबंधन हेतु जिला खनिज न्यास मद से एक करोड़ 94 लाख 70 हजार रूपये की लागत से नालियों का निर्माण व अन्य सहायक व्यवस्थाएं की जानी हैं, आयुक्त पाण्डेय ने उक्त कार्य का स्थल निरीक्षण किया तथा कार्य की सभी आवश्यक कार्य प्रक्रियाओं को त्वरित रूप से पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश अधिकारियांे को दिए।
सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार करें
हाॅस्पिटल के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के अनुरोध पर अस्पताल परिसर में सुव्यवस्थित पार्किंग निर्माण हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों केा निर्देशित किया। उन्होेन कहा कि प्रस्तावित नई पार्किंग निर्माण में पेवर ब्लाक, शेड निर्माण सहित अन्य आवश्यक कार्यो को प्राक्कलन में अनिवार्य रूप से शामिल करें, ताकि परिसर में वाहनों की पार्किंग हेतु एक सुव्यवस्थित पार्किंग की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, अश्वनी दास सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

