एसीबी-ईओडब्ल्यू का दुर्ग के होटल व्यवसायी के ठिकानों पर छापा
दुर्ग /रायपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नेहरू नगर ईस्ट निवासी नौकरशाहों के करीबी होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर और होटल न्यू हैप्पी अवर्स इन में शुक्रवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा हैं ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की 20 अधिकारियों की टीम ने व्यवसायी के यहाँ दबिश दी है। नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के घर एवं होटल न्यू हैप्पी हॉर्स नेहरू नगर में एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम चार वाहनों में पहुंची। टीम द्वारा पहुंचते ही घर एवं होटल दोनों में ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।