एसीबी ने क्लर्क काे रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
एसीबी ने क्लर्क काे रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


रायपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने आज शुक्रवार काे राजधानी रायपुर में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के बाबू को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो की टीम ने राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग में छापामार कार्रवाई कर एक बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थ सूरज कुमार नाग स्टाॅफ नर्स नेमिका तिवारी से एजुकेशन लीव सेटलमेंट के लिए घूस की मांग कर रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में पदस्थ स्टाफ नर्स ने इस बात की शिकायत रायपुर एसीबी से की थी। जिस पर टीम ने एक्शन लेते हुए क्‍लर्क को राजेंद्र नगर विजेता कॉम्प्लेक्स स्थित घर के पास 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story