अभाविप का महासदस्यता अभियान 25 जुलाई से 10 अगस्त तक

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप का महासदस्यता अभियान 25 जुलाई से 10 अगस्त तक


जगदलपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महासदस्यता अभियान की शुरुआत होने जा रही है।सदस्यता अभियान का प्रथम चरण 25 जुलाई से 10 अगस्त तक चलाया जाएगा। अभाविप प्रदेश सहमंत्री/बस्तर जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने बताया कि एबीवीपी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में, शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक गतिविधि में दृढ़ विश्वास के साथ, शैक्षिक समुदाय के अस्तित्व में और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रों की मदद करता है।

उन्होंने बताया कि कि आज विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। यह संगठन छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है। इसके साथ ही अभाविप सामाज के कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सदस्यता महाअभियान चलाने जा रही है। अभाविप बस्तर जिला के कार्यकर्ता 20 हजार विद्यार्थियों की सदस्यता का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story