कोरबा: एसईसीएल कुसमुण्डा से डीजल चोरी करने वाले फरार आरोपित गिरफ्तार

कोरबा: एसईसीएल कुसमुण्डा से डीजल चोरी करने वाले फरार आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: एसईसीएल कुसमुण्डा से डीजल चोरी करने वाले फरार आरोपित गिरफ्तार






















कोरबा, 18 मार्च (हि . स.)। अवैध डीजल चोरी के फरार आरोपितों की सघन पतासाजी कर दो अलग-अलग मामलों के फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

विदित हो कि थाना कुसमुण्डा में डीजल चोरो पर कार्यवाही करते हुए एक टेंकर में लगभग 1500 लीटर तथा एक बोलेरो में 300 लीटर डीजल जब्त कर 2- 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया था। उक्त प्रकरण के दोनों फरार आरोपित घटना घटित कर फरार थे जिनकी पता साजी कर आरोपितों को आज सोमवार को घेराबदी कर गिरफ्तार किया है, जिसे माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम 1. सुमित यादव पिता फिरत राम यादव उम्र 24 वर्ष सा. चुरैल थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा 2. बाबुल जायसवाल उर्फ बांड्या पिता राम कुमार जायसवाल उम्र 19 वर्ष सा. पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story