रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 07 जनवरी (हि. स.)। जांजगीर-चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जमीन की खरीद-बिक्री और शेयर मार्केट में निवेश कर रकम ढाई गुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक फरार आरोपित को आज बुधवार काे साइबर टीम की सक्रियता से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) एवं 3(5) के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित का नाम उत्तरा कुमार साहू (उम्र 52 वर्ष) निवासी बिलारी, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा है। प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब पीड़ित राजेश कुमार साहू निवासी बिलारी वार्ड क्रमांक 12, थाना शिवरीनारायण ने 14 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2023 में भूपेंद्र साहू, निवासी बिलारी ने जमीन की खरीद-बिक्री का व्यवसाय और अपने बेटे के शेयर मार्केट में काम करने की बात कहकर निवेश का प्रस्ताव दिया था। आरोपित द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि यदि पैसा लगाया गया तो 25 माह में ब्याज सहित ढाई गुना रकम वापस मिलेगी।
आरोपितों के बार-बार दबाव और झांसे में आकर पीड़ित ने 30 नवंबर 2023 से 25 अगस्त 2024 के बीच कुल एक करोड़ 88 लाख रुपये जमा किए। बाद में जब तय समय पर रकम वापस नहीं मिली तो यह स्पष्ट हुआ कि पीड़ित के साथ छलपूर्वक धोखाधड़ी की गई है। मामले की रिपोर्ट पर 14 नवंबर 2025 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपित भूपेंद्र कुमार साहू, हिरेंद्र कुमार साहू एवं सुरेंद्र कुमार साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
इस प्रकरण में आरोपित उत्तरा कुमार साहू फरार चल रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर कि आरोपित चोरी-छिपे क्षेत्र में घूम रहा है, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एवं प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को आज बुधवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

