छग विस चुनाव : चार नवम्बर तक अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : चार नवम्बर तक अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान


जगदलपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन दायित्व में सलंग्न अधिकारी-कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस दिशा में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार बस्तर जिले के मतदाताओं (बस्तर जिला एवं अन्य जिला में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर निर्वाचन कार्य जैसे मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर एवं सुरक्षाकर्मियों सहित उड़नदस्ता दलों, स्थैतिक जांच दलों, वीडियो सर्वलांस दलों तथा इन दलों के चालक और मतदान दलों के परिवहन के लिए अधिग्रहित वाहनों के चालक, कंडक्टर व क्लीनर के रूप में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, वे अधिकारी-कर्मचारी और सुरक्षा बलों के जवान डाक मतपत्र के माध्यम से 03 नवम्बर से 04 नवम्बर तक विद्या ज्योति स्कूल जगदलपुर में स्थापित सुविधा केन्द्र पर प्रात: 10 बजे से सायंकाल 05 बजे तक मतदान कर सकेंगे। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के लिए सुविधा केन्द्र विद्या ज्योति स्कूल जगदलपुर के कक्ष क्रमांक भूतल -03 में विधानसभा क्षेत्र 85 बस्तर, कक्ष क्रमांक भूतल-04 में विधानसभा क्षेत्र 86 जगदलपुर, कक्ष क्रमांक भूतल-05 में विधानसभा क्षेत्र 87 चित्रकोट तथा कक्ष क्रमांक -09 में विधानसभा क्षेत्र 84 नारायणपुर के लिए मतदान किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story