आत्मा योजना से बदली खेती की तस्वीर, गंगरेल उच्चहन क्षेत्र में रागी उत्पादन को बढ़ावा

WhatsApp Channel Join Now
आत्मा योजना से बदली खेती की तस्वीर, गंगरेल उच्चहन क्षेत्र में रागी उत्पादन को बढ़ावा


-रबी सीजन में 50 वर्ष बाद रागी फसल से खेती की नई शुरुआत

धमतरी, 12 जनवरी (हि.स.)। कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि सुधार एवं विस्तार कार्यक्रम आत्मा योजनांतर्गत विकासखंड धमतरी के ग्राम डांगीमांचा एवं खिड़कीटोला में किसानों द्वारा करीब 35 एकड़ रकबा में लघु धान्य फसल रागी (मिलेट) की खेती की जा रही है। गंगरेल बांध के उच्चहन क्षेत्र में स्थित यह वनाच्छादित एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र अधिक ऊंचाई पर होने के कारण विशेष भौगोलिक परिस्थितियों वाला है, जहां लगभग 50 वर्षों के पश्चात रबी सीजन में पहली बार संगठित रूप से खेती प्रारंभ की गई है।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि जिले के वनांचल एवं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। गंगरेल उच्चहन क्षेत्र में लगभग 50 वर्षों बाद रबी सीजन में रागी की खेती की शुरुआत एक ऐतिहासिक पहल है। आत्मा योजना के माध्यम से कृषकों को आधुनिक तकनीक, एसएमआई पद्धति एवं बीज उत्पादन की जानकारी देकर उनकी आय बढ़ाने के साथ-साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। भविष्य में मिलेट आधारित खेती को और अधिक विस्तार देते हुए किसानों को बाजार से जोड़ने के लिए आवश्यक सभी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

विगत सप्ताह जिले में आयोजित मिलेट महोत्सव के उपरांत 10 जनवरी को आत्मा एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम स्तर पर कृषक पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तुमराबहार के सरपंच दीपक राम ध्रुव, फत्तेलाल पटेल (डीपीडी, आत्मा), बीएस मंडावी, खिलेश कुमार साहू, छगन साहू सहित ग्राम के 40 महिला कृषक एवं 32 पुरुष कृषक उपस्थित रहे।

कृषक पाठशाला में उपस्थित किसानों को लघु धान्य रागी फसल की एसएमआई पद्धति से उन्नत खेती, बीज उत्पादन, फसल प्रबंधन, पोषक तत्व प्रबंधन, कीट-रोग नियंत्रण एवं उत्पादन लागत कम कर अधिक लाभ प्राप्त करने की तकनीकों की विस्तृत एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही रागी फसल के पोषण, स्वास्थ्य लाभ एवं बाजार संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को भविष्य में मिलेट आधारित आजीविका सुदृढ़ीकरण, जलवायु अनुकूल खेती एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित किसानों ने क्षेत्र में रागी की खेती के सफल प्रयोग को आगे भी विस्तार देने की सहमति व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story