जगदलपुर के लालबाग में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, दी गई श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर के लालबाग में अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, दी गई श्रद्धांजलि


जगदलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के लालबाग में आज गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर मनाए जा रहे सुशासन दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़े रहे । इस अवसर पर बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, महापौर संजय पांडेय, सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा, पूर्व विधायक संतोष बाफना, लच्छू राम कश्यप, सुभाऊ कश्यप सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इसी तरह नगर पंचायत बस्तर में भी अटल बिहारी बाजपेयी के प्रतिमा का अनावरण किया गया । कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक दूरदर्शी नेता, प्रखर वक्ता और संवेदनशील राजनेता थे। उनका जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित रहा । प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं युवा उपस्थित रहे । सभी ने अटल बिहारी बाजपेयी के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story