नगरीय प्रशासन सचिव डाॅ. बसवराजु एस. ने आरंभ और दक्ष सेंटर का किया निरीक्षण
-आरंभ सेंटर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश
-ट्रैफिक चालान व्यवस्थाओं को देखकर दिए आवश्यक निर्देश
रायपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। नगरीय प्रशासन सचिव डाॅ. बसवराजु एस. ने जयस्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के आरंभ सेंटर का निरीक्षण किया। आरंभ के माध्यम से स्टार्टअप की गति को तेजी को बढ़ावा मिलेगी। उन्होंने आरंभ सेंटर से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक चालान सेंटर की व्यवस्थाओं को देखी और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, नगरीय प्रशासन संचालक कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।