छग विस चुनाव : आम आदमी पार्टी ने की कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : आम आदमी पार्टी ने की कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा


बीजापुर, 01 नवंबर(हि.स.)। जिले में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने सबको चौंकाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मंडावी को समर्थन देने का एलान कर दिया है। जिला कांग्रेस कार्यालय में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल दुर्गम, उपाध्यक्ष सदाशिव यालम, मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम कमेटी मेंबर, विंग कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में समर्थन देने की घोषणा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बीजापुर सीट से आम आदमी पार्टी का कोई उम्मीदवार मैदान में नही है।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल दुर्गम ने मीडिया से चर्चा में बताया कि कांग्रेस शांति पूर्व वातावरण बनाकर देश हित में काम करने वाली पार्टी है। भाजपा दंगा-फसाद करने वाली पार्टी है। देश बचाने और संविधान बचाने के लिए हमें कांग्रेस को मजबूत करते हुए बीजापुर में हर किसी के दुख सुख में साथ रहने और सतत विकास की ओर अग्रसर रहने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम मंडावी का जीतना आवश्यक है। सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से समर्थन का निर्णय लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story