दंतेवाड़ा : अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, एक युवक की हुई मौत
दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नकुलनार से बचेली लिंक के पास मोड़ पर शराब के नशे में अपने गांव दुगेली जा रहे युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है। आज शनिवार दोपहर को हुई इस दुर्घटना की सूचना आस-पास के स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मोटू दंतेवाड़ा ब्लाॅक के दुगेली इमलीपारा का रहने वाला है। मृतक युवक नकुलनार साप्ताहिक बाजार गया हुआ था। दुगेली के ग्रामीणों ने बताया युवक बाजार स्थल से ही शराब के नशे में मोटरसाइकिल लेकर अपने गांव दुगेली जाने निकला था। लोगों ने मना भी किया, लेकिन युवक नहीं माना और तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाते हुए दुगेली गांव जा रहा था। इस दौरान नकुलनार से बचेली लिंक के पास मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।