जांजगीर-चांपा में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, कंधे में लटका मिला बैग, मृतक की नही हुई पहचान
कोरबा/जांजगीर चांपा, 05 जुलाई (हि. स.)। जिले के कल्याणपुर गांव से होकर गुजरी रेलवे ट्रेक में आज एक अज्ञात यात्री युवक का शव मिला है। आशंका है की ट्रेन से गिरने से मौत हुई है। अज्ञात युवक की पहचान नही हो सकी है शव को मर्चुरी में रखा गया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार, अकलतरा रेलवे स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी की एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रेक के पास पड़ा हुआ है। आशंका है की किसी ट्रेन से युवक की गिरने से मौत हुई है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मर्चुरी लेकर पहुंची। मृतक अज्ञात युवक के पास से बैग मिला है उसके जेब से कोई पहचान पत्र नही मिला है। मोबाइल मिला है मगर उसमे सिम नही था। आशंका जताई जा रही है की यह रात को सफर करने के दौरान ट्रेन के गेट में बैठा रहा होगा और अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे युवक की मौत हुई होगी सिर पर चोट के निशान है।
अकलतरा थाना प्रभारी मानी पांडेय ने अज्ञात युवक की पहचान के लिए बताया कि, युवक ने पीले रंग की टी शर्ट, नीले रंग का जींस,चेहरे में एक महरूम लाल रंग का गमछा,एक भूरे रंग की बैगा रखा हुआ है। पैर में न कोई जूता और न ही चपल पहना हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है। मृतक की तस्वीर आस पास जिले और अन्य राज्यो के पुलिस के पास भी भेज दिया गया है ताकि परिजनों का पता चल सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।