खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, पुल‍िस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, पुल‍िस जांच में जुटी


खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, पुल‍िस जांच में जुटी


बिलासपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। बिलासपुर के मल्हार चौरी थाना क्षेत्रांतर्गत चकरबेड़ा गांव में रविवार शाम काे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दोस्तों के साथ खदान में भरे पानी में नहाने गए 10 वर्षीय बालक सूरज कुमार अंचल की मौत हो गई।

पुलिस ने आज साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि सूरज रविवार की दाेपहर काे अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान गया था। नहाने के दौरान सूरज गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मदद की पुकार सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराने के बाद आज सुबह शव परिजनाें काे साैंप दिया है। घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story