अश्लील वीडियो देखने की बात कहकर युवक से 87 हजार रुपये की ठगी

WhatsApp Channel Join Now
अश्लील वीडियो देखने की बात कहकर युवक से 87 हजार रुपये की ठगी


धमतरी, 24 सितंबर (हि.स.)। साइबर विभाग का एसआई बताकर आरोपित ने एक युवक को अश्लील वीडियो देखते हो कहकर उनके अंदर डर पैदा कर उनसे 87 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोहारपथरा निवासी लक्की कुमार साहू उम्र 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 सितंबर को उनके मोबाईल में काल आया और कहा कि आपके ऊपर अश्लील वीडियो देखने के जुर्म में सात साल का मुकदमा चलाया जाएगा। फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को एसआई सायबर भोपाल का होना बताया। उसके बाद वह डर गया। फिर कहा गया कि अगर जुर्माने की राशि का भुगतान करते हैं तो सारा डेटा डिलिट कर आपके विरूद्ध कोई मुकदमा नही चलाया जाएगा। डर में लक्की ने 87,500 रुपये आरोपित के फोन-पे में ट्रांजक्शन कर दिया। इसके बाद 21 सितंबर को 30 हजार रुपये की पुन: मांग करने लगा। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। लक्की की रिपोर्ट पर थाना भखारा में अज्ञात ठग के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story