उड़ीसा से गांजा तस्करी करते हुए युवक पकड़ाया

WhatsApp Channel Join Now
उड़ीसा से गांजा तस्करी करते हुए युवक पकड़ाया


धमतरी, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अंतिम छोर स्थित बोराई क्षेत्र में धमतरी पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। उड़ीसा से बोराई की ओर आ रही एक काले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु चालक वाहन सहित फरार हो गया। वहीं पीछे बैठे व्यक्ति को पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ लिया।

गवाहों की उपस्थिति में आरोपित शिवलाल नेताम, निवासी तारंगपुरी, थाना कुंदई, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) के पीठ के बैग की तलाशी लेने पर 480 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 24,000 रुपये बताई गई। आरोपित से नकद 500 रुपये भी बरामद किए गए। कुल 24,500 रुपये मूल्य का मादक पदार्थ व नगदी जब्त की गई। पुलिस ने इस मामले में थाना बोराई में अपराध दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। उधर, मोटरसाइकिल (सीडी डीलक्स काला-लाल रंग) लेकर फरार हुए चालक की तलाश जारी है। पुलिस टीम सुराग व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी खोज में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story