बीजापुर : नक्सलियों के बुबी ट्रेप से एक युवक घायल, जवानों ने उपचार के लिए भेजा

बीजापुर : नक्सलियों के बुबी ट्रेप से एक युवक घायल, जवानों ने उपचार के लिए भेजा
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सलियों के बुबी ट्रेप से एक युवक घायल, जवानों ने उपचार के लिए भेजा


बीजापुर, 24 फरवरी (हि.स.)। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कांवड़गांव पटेलपारा का ग्रामीण युवक सोना शनिवार को नक्सलियों के द्वारा लगाये गये बुबी ट्रेप की चपेट में आकर घायल हो गया। कैंप कांवड़गांव 85वीं बटालियन केरिपु को इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण के घर पहुंचकर ग्रामीण को प्राथमिक उपचार दिया एवं घायल युवक मेडिकल टीम के साथ ग्राम कांवगड़गांव पटेलपारा पहुंचकर प्राथमिक उपचार के बाद 108 मेडिकल एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि नक्सलियों के ऐसे अनुचित संसाधनों (प्रेशर आईईउी एवं बुबी ट्रेप) की चपेट में आकर निरीह मवेशी एवं निर्दोष ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या उन्हें अपनी जान गवानी पड़ती है। अब शासन की विकासोन्मुखी योजनाओं को अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य से क्षेत्र के विकास के लिये जिले के अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प स्थापित किये जा रहे हैं। क्षेत्र के विकास में बाधक नक्सलियों से विकास कार्यों में सुरक्षा प्रदान की जा सके एवं क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन अभियान को गति प्रदान की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story