सडक़ हादसे में एक युवक की मौत, एक बच्ची गंभीर
जगदलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में घाटलोहंगा के टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह एक सडक़ हादसे में एक युवक दिशांत त्रिपाठी की मौत हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक दिशांत त्रिपाठी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोधघाट का रहने वाला था, किसी काम से वह बस्तर जा रहा था, इसी दौरान घाटलोहंगा के पास स्कूल की एक बच्ची के सामने आ जाने से उसे बचाने के दौरान तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे में एक स्कूली बच्ची को सर पर गंभीर चोट लगी है जिसका अस्पताल में ईलाज जारी है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।