10 चक्का वाहन की चपेट में आने से युवक की माैत
दंतेवाड़ा, 9 अगस्त (हि.स.)। जिले के किरंदुल में गटर पुलिया के पास आज शुक्रवार सुबह 10 चक्का वाहन के साइड बताने के दाैरान युवक गिर पड़ा और वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में 20 वर्षीय ओम, निवासी कोंडागांव की माैके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ओम अपनी 14 चक्का वाहन में था, इस दाैरान एक 10 चक्का वाहन के ड्राइवर ने उसे साइड बताने के लिए बुलाया और वह युवक गाड़ी की साइड बताने लगा, पीछे एक और गाड़ी खड़ी थी और साइड बताते हुए युवक गिर गया और वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर माैके पर पहुंची किरंदुल पुलिस शव काे पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।