कोरबा रेलवे स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या
कोरबा, 16 सितंबर (हि.स.)। कोरबा रेलवे स्टेशन पर आज साेमवार सुबह 8.30 में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। युवक ने 22 फीट के खम्भे पर चढ़कर ओएचई तार पर कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तार पर कूदने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से हड़कंप मच गया और कोरबा रेलवे स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना चांपा जीपीएफ को दी गई है, लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।