कांकेर : पत्ता तोड़ने जंगल गई महिला पर वन्य प्राणी भालू ने किया हमला
कांकेर, 18 फरवरी (हि.स.)। जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम एनहुर के जंगल में आज रविवार को सरई का पत्ता तोड़ने जंगल गई एक ग्रामीण महिला सगबत्ती उम्र 45 वर्ष पर वन्य प्राणी भालुओं ने हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल सगबत्ती गांव की अन्य महिलाओं के साथ पत्तल-दोना बनाने के लिए सरई का पत्ता तोड़ने जंगल गई थी। इस दौरान वन्य प्राणी मादा भालू और दो शावकों ने महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों और साथ में गई महिलाओं ने किसी तरह उसे बचाया। लेकिन महिला की दोनों आंखें निकल गई है और जबड़ा टूट गया है। इस मामले में पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मंडल के वनमंडलाधिकारी शशिगानंदन ने कहा कि वन विभाग घायल महिला का इलाज कराएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।