जगदलपुर : मोटरसाइकिल से गिरकर एक महिला की हुई मौत
जगदलपुर, 18 मई (हि.स.)। जिले के लाेहंडीगुड़ा भाना क्षेत्र अंतर्गत मारडूम बैंक से वापस घर लौट रही महिला फूलमती ठाकुर पति जदुराम उम्र 64 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शनिवार को शव के पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला फूलमती ठाकुर शुक्रवार को घर से बैंक के लिए टैक्सी वाहन से गई थी, वापसी के दौरान वह घर के पास के रहने वाले पड़ोसी एक युवक की मोटरसाइकिल पर बैठकर आ रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल के सामने एक मवेशी आ गया। युवक ने जैसे ही मोटरसाइकिल का ब्रेक लगाया तो महिला मोटरसाइकिल से सिर के बल नीचे गिर गई। जिसके बाद उसे डिमरापाल मेकॉज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज शनिवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।