कांकेर : सखी सेंटर में एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कांकेर, 27 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के सखी वन स्टॉप सेंटर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है, आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर पुलिस को रात्रि में सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास एक महिला लोगों से पैसा मांग रही है। जिसके बाद पुलिस ने रात्रि में महिला को सखी वन स्टॉफ सेंटर छोड़ दिया था, वहीं बुधवार सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो महिला कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला कोंडागांव जिला के विश्रामपुरी कलगांव की रहने वाली है। पुलिस परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।