गौ मांस के साथ एक महिला गिरफ्तार
रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रायपुर में गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में गौ सेवकों की शिकायत पर गौ मांस के साथ एक महिला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है।
खाल बाड़ा में एक महिला के पास गौ मांस रखे होने की सूचना स्थानीय गौ सेवकों ने पुलिस को दी। गौ सेवकों की शिकायत के बाद पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने महिला को सात किलो गौ मांस के साथ हिरासत में लिया है और थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।