सुकमा : चार लाख के इनामी एक महिला व एक पुरुष नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 28 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं नियत नेला नार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्पों के स्थापना से सुरक्षाबलों के द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के दबाव से नक्सल संगठन में सक्रिय एक महिला सहित दो नक्सलियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया है। नक्सली रोशनी उर्फ पोड़ियाम सुक्की पिता पोड़ियाम आयाता (पीएलजीए पार्टी सदस्या इनामी दो लाख) उम्र 19 वर्ष निवासी पदामपारा कोण्डरे थाना गादीरास जिला सुकमा एवं नंदू उर्फ नंदा पोड़ियाम पिता स्व. माड़ा (प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्य इनामी दो लाख ) उम्र 23 वर्ष निवासी कोण्डरे पेरमापारा थाना गादीरास जिला सुकमा शामिल है। इस मौके पर नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा उपस्थित रहे। उक्त दोनों नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी सुकमा का विशेष प्रयास रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।