वन्य प्राणी भालू के हमले से एक ग्रामीण घायल
जगदलपुर, 12 अप्रैल(हि.स.)। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीतरई के जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण नरसिंह पिता घसिया पर वन्य प्राणी भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से ग्रामीण के चेहरे और जांघ में गहरा जख्म हो गया है। घायल नरसिंह ने अपने साथ लाये कुल्हाड़ी से भालू पर वार जिसके बाद बाद भालू मौके से भाग गया।
घायल नरसिंह किसी तरह अपने घर पहुंचा, जहां से उसे उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती किया गया है। घायल ग्रामीण नरसिंह के परिजनों ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह अपने घर से करीब 01 किमी दूर जंगल में लकड़ी लेने के लिए जंगल गया हुआ था, लकड़ी बीनने के दौरान एक भालू ने नरसिंह पर हमला कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
--------------
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।