जगदलपुर : ओलावृष्टि की मार से एक ग्रामीण की मौत

WhatsApp Channel Join Now


जगदलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। बस्तर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम तालुर पुजारी पारा निवासी चेरमू कश्यप की अकाल मृत्यु अंचल में हुई भारी ओलावृष्टि और बारिश के दौरान ओलों की मार से हो गई। मामले की पुष्टि के बाद उप सरपंच सुशील खम्बारी ने बस्तर थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद आज रविवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

एसडीओपी श्री कामड़े ने बताया कि, चेरमू कश्यप 18 मार्च को सुबह 9 बजे साइकिल लेकर अपनी बड़ी बेटी सोनम बघेल से मिलने उसके ससुराल ग्राम नाईकगुड़ा बस्तर के लिए निकला था। शाम को घर लौटते समय अचानक अंधड़ के साथ जमकर ओलावृष्टि और बारिश होने लगी। उस समय चेरमू कोकामुंडा-तालुर मार्ग स्थित मेलिया पेपड़ा नर्सरी प्लाट रोड के करीब पहुंचा ही था कि शाम 5.30 बजे तेज अंधड़ के साथ बड़े बड़े ओले गिरने लगे और बारिश होने लगी। ओलों की मार इतनी जबरदस्त थी कि चेरमू की जान ही चली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

---------

Share this story