धमतरी : पांच बंदियों से भरी गाड़ी खेत में उतरी, कोई हताहत नहीं

धमतरी : पांच बंदियों से भरी गाड़ी खेत में उतरी, कोई हताहत नहीं
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : पांच बंदियों से भरी गाड़ी खेत में उतरी, कोई हताहत नहीं


ग्राम मुजगहन के पास बंदियों को पेशी में ले जा रही पुलिस की गाड़ी खेत में उतर गई

धमतरी, 15 मार्च (हि.स.)। 15 मार्च को दोपहर में जिला जेल धमतरी से पांच बंदियों को लेकर पुलिस लाइन धमतरी की गाड़ी जिला एवं सत्र न्यायालय में पेशी के लिए जा रही थी। शहर में नेशनल हाईवे की सड़क का नवनिर्माण हो रहा है। बाईपास सड़क में बिजली तार शिफ्टिंग के कारण रास्ता बंद है। इसलिए नेशनल हाइवे में यातायात का दबाव बढ़ गया है और बार-बार जाम लग रहा था। जिला जेल धमतरी से पांच बंदियों को लेकर पुलिस लाइन की गाड़ी ग्राम मुजगहन होकर जिला एवं सत्र न्यायालय जा रही थी। अचानक गाड़ी खेत में उतर गई। सौभाग्य से गाड़ी पलटी नहीं। उसमें सवार पांच बंदी और पुलिस के जवान सुरक्षित हैं। किसी को किसी तरह की चोट नहीं आई है। इस संबंध में जिला जेल धमतरी के प्रभारी जेलर एनके डहरिया ने बताया कि जिला जेल से पुलिस लाइन की गाड़ी पांच बंदियों को लेकर पेशी के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी जा रही थी। शहर में ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण ग्राम मुजगहन की ओर से गाड़ी जा रही थी। मुजगहन के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। वाहन में सवार बंदियों, पुलिस एवं जेल के जवानों को किसी तरह की चोट नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story