तुमाबुजुर्ग क्षेत्र में पहुंचा एक दंतैल हाथी
धमतरी, 2 जून (हि.स.)। बालोद जिले के जंगल से होकर एक दंतैल हाथी दो जून को गंगरेल बांध किनारे बसे गांवों के जंगलों की ओर पहुंच गया है, इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को वन विभाग ने अलर्ट कर दिया है। वहीं वन विभाग की टीम हाथी पर नजर रखे हुए है। वन परिक्षेत्र गुरूर में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। दो जून को यह हाथी पुरूर सर्कल के बालोदगहन में था, ऐसे में इस दंतैल हाथी के धमतरी मंडल में प्रवेश करने की आशंका बढ़ गई। इसे देखते हुए वन विभाग ने बालोदगहन से लगे ग्राम तुमाबुजुर्ग, विश्रामपुर, तुमराबहार, बरपानी, मड़वापथरा, कसावाही, बेलतरा, सोरम, बेन्द्रानवागांव, गंगरेल, भोयना व बरारी के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। हाथी पर नजर रखने वन विभाग के कर्मचारी ड्यूटी लगे हुए है। वहीं गुरूर परिक्षेत्र की टीम भी लगे हुए है। रात में धमतरी परिक्षेत्र व गुरूर परिक्षेत्र के कर्मचारी दंतैल हाथी का लोकेशन जानने कोशिश करते रहे। हाथी आने की खबर से एक बार फिर गंगरेल बांध किनारे बसे ग्रामीणों में दहशत है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।