जगदलपुर : गंभीर हादसों के लिए विख्यात पंडरीपानी मोड़ में लकड़ियों से भरा ट्रक पलटा

जगदलपुर : गंभीर हादसों के लिए विख्यात पंडरीपानी मोड़ में लकड़ियों से भरा ट्रक पलटा
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : गंभीर हादसों के लिए विख्यात पंडरीपानी मोड़ में लकड़ियों से भरा ट्रक पलटा


जगदलपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में शुक्रवार रात 01 बजे गंभीर हादसों के लिए विख्यात पंडरीपानी मोड़ में लकड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित बचने में कामयाब रहा वहीं हेल्पर के हाथ में चोट लगी है, जिसका उपचार मेकॉज में किया जा रहा है। ट्रक चालक के अनुसार वह केशलूर की ओर जा रहा था, इसी दौरान लकड़ियों को जिस रस्सी से बांधा गया था, उस लोहे के टूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया।

उल्लेखनीय है कि पंडरीपानी के जिस मोड़ में यह दुर्घटना हुई है, वहां वर्षों से कई बड़े हादसे इस मोड़ में होते रहे हैं, जिसके लिए यह मोड़ विख्यात रहा है। इसी मोड़ पर शहर के कुछ युवाओं की कार पेड़ में टकराने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक घायल रहा। इसके अलावा इसी मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोड़ नहीं पाने के कारण वाहन समेत खेत में जा गिरा था, जिससे कि उसकी मौत हो गई थी, इसके अलावा इसी जगह पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी में जा रहे डॉक्टर दंपति को ठोकर मार दिया था, जिससे कि डॉक्टर दंपति घायल हो गए थे, इसके अलावा एक समाज के द्वारा निकाले जा रहे रैली के दौरान पिकअप पलटा गया था, जिसमें करीब 24 से अधिक लोग घायल हुए थे। वहीं इसी मोड़ पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक को पलटा दिया था, इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया था। दो दिन बाद जब ट्रक को वहां से हटाया गया तो उसके नीचे से मोटरसाइकिल सवार युवक का शव भी बाहर निकाला गया। इस मोड़ पर कई बड़े हादसे होते रहे हैं, यह सिलसिला आज भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story