कांकेर : लू की चपेट में आने से एक ट्रक चालक की हुई मौत
कांकेर, 1 जून (हि.स.)। जिले में भीषण गर्मी का कहर के बीच आज शनिवार को चारामा के कहाड़गोंदी गांव में एक ट्रक चालक निसार अहमद निवासी उत्तरप्रदेश की लू की चपेट में आने से मौत हो गई है। सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि विशाखापटनम से चारामा डामर लेकर आने के बाद प्लांट में उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे तत्काल चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ.अविनाश खरे ने बताया कि मृतक के शरीर का तापमान 106 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे उसके शरीर के अंगो ने काम करना बंद कर दिया था। डॉ. खरे ने लोगो से अपील की है कि जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर बिलकुल ना निकले साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीते रहे, उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी से बचाव बेहद जरूरी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।