छग विस चुनाव : बस्तर के तीनों विधानसभा में कुल 3309 डाक मतपत्र प्राप्त

छग विस चुनाव : बस्तर के तीनों विधानसभा में कुल 3309 डाक मतपत्र प्राप्त
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : बस्तर के तीनों विधानसभा में कुल 3309 डाक मतपत्र प्राप्त


जगदलपुर, 1 दिसंबर(हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत एक दिसम्बर 2023 तक बस्तर जिले के तीनों विधानसभाओं में अब तक कुल 3309 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्र, डाकद्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों (सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबी), अनुपस्थित श्रेणी मतदाताओं के पीवीसी में प्राप्त डाक मतपत्र, विशेष गठित मतदान द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग जनों के घर-घर जाकर अंतिम रूप से प्राप्त किए गए डाकमत पत्र शामिल है।

कलेक्टर ने बताया कि सेवा मतदाताओं को जारी किये गए ईटीपीबी प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं, जिनकी संख्या 01 दिसंबर तक कुल 98 है, जिसमें बस्तर विधानसभा में 33, जगदलपुर विधानसभा में 42 और चित्रकोट विधानसभा में 23 ईटीपीबी डाकमत है। सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी 03 दिसंबर तक मतगणना प्रारम्भ होने के पूर्व (सुबह 7.59 बजे तक) प्राप्त किये जाएंगे। प्रत्येक दिवस प्राप्त होने वाले इन ईटीपीबी को जिला स्तर पर अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों के उपस्थिति में आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाता है और इसकी संख्यात्मक जानकारी से सभी को अवगत कराया जाता है।

कलेक्टर ने बताया कि डाक मतपत्रों की कुल संख्या में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के सुविधा केंद्र में प्राप्त कुल 3153 डाक मतपत्र भी शामिल है, जो कि मतदान दिवस 07 नवंबर 2023 के 01 दिन पूर्व तक जिले में निर्मित सुविधा केन्द्रों से प्राप्त हुए थे। इसके अंतर्गत बस्तर विधानसभा में 810 डाकमत, जगदलपुर विधानसभा 1614 डाकमत और चित्रकोट विधानसभा में 729 डाकमत है।

80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर प्राप्त किये गए डाक मतपत्रों की संख्या कुल डाकमत 58 है। इसके अंतर्गत बस्तर विधानसभा में 08 डाकमत, जगदलपुर में 26 और चित्रकोट विधानसभा में 24 डाकमत है। इसके अतिरिक्त अनिवार्य सेवा श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या शून्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story