जगदलपुर : नेशनल लोक अदालत में कुल 29 हजार 121 प्रकरणों का किया गया निराकरण

जगदलपुर : नेशनल लोक अदालत में कुल 29 हजार 121 प्रकरणों का किया गया निराकरण
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नेशनल लोक अदालत में कुल 29 हजार 121 प्रकरणों का किया गया निराकरण


जगदलपुर : नेशनल लोक अदालत में कुल 29 हजार 121 प्रकरणों का किया गया निराकरण


जगदलपुर, 09 मार्च (हि.स.)। नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ आज शनिवार को जिला न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य सुलह द्वारा विवादों के समाधान हेतु गठित समस्त 28 खण्डपीठों में प्रकरणों के निराकरण हेतु सुलहकर्ता सदस्यों के रूप में पेनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई थी। आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ताओं, राजस्व विभाग, नगरपालिक निगम, बैंकों, बीएसएनएल विभाग, विद्युत विभाग, नगरनिगम एवं राजस्व विभाग के सहयोग से कुल 29121 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

नेशनल लोक अदालत में रखे गये कुल लंबित 1744 प्रकरणों में से 81 आपराधिक प्रकरण, 12 व्यवहार वाद प्रकरण, 23 दावा प्रकरण, 03 पारिवारिक प्रकरण, 53 धारा 138 नि.ई. एक्ट के प्रकरण, 27 श्रम संबंधी प्रकरण, 236 स्पेशल सिटिंग के अन्तर्गत प्रकरण, 141 ट्रेफिक चालान, जनोपयोगी सेवा के 15 प्रकरण इस प्रकार कुल 591 लंबित प्रकरणों में रुपये 3,63,13,071 में राजीनामा के आधार पर उनका निराकरण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया।

राजस्व न्यायालयों में गठित 17 खण्डपीठों में कुल 28503 राजस्व प्रकरणों एवं जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा 02 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार सभी प्रमुख बैंकों, बीएसएनएल विभाग, विद्युत विभाग, नगरनिगम (जल प्रदाय शाखा एवं संपत्ति कर शाखा) द्वारा रखे गये कुल 6235 प्रकरणों में से बैंकों के 04 प्रकरण, बीएसएनएल के 03 प्रकरण, जलकर के 05 प्रकरण, विद्युत विभाग के 05 प्रकरण एवं सम्पत्ति कर के 10 प्रकरण इस प्रकार कुल 27 प्रकरणों में रुपये 3,75,523/- में राजीनामा के आधार पर प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story