जगदलपुर : चोरी की सामग्री के साथ एक चोरी का आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : चोरी की सामग्री के साथ एक चोरी का आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : चोरी की सामग्री के साथ एक चोरी का आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। जिले की थाना दरभा पुलिस ने ग्राम नेगानार नाकापारा के एक घर में चोरी करने वाले आरोपित को गोपाल साउद निवासी बीजापुर वर्तमान पता अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना कोतवाली जगदलपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से नगदी रकम व एक सोने का मंगल सुत्र, एक जोडी चांदी के पायल, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा पेनकार्ड बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ घटनाकारित करने का अपराध सबूत पाये जाने पर कार्रवाई उपरांत आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने घर में 18 नवंबर की रात्रि हुई चोरी की रिपोर्ट थाना दरभा में दर्ज करवाकर बताया कि घर में चोरी के बाद चोर निकल रहा था, जिसे देख कर पीड़ित ने चिल्लाया तो चोर भागने लगा। इस दौरान पीड़ित का पुत्र शंकर आवाज सुनकर उठा और चोर के पीछे भागा और चोर को पकड़ भी लिया परंतु चोर शंकर के हाथ में दांत से काट कर छुड़ाकर भाग गया। पीड़ित जब घर वापस आकर देखा तो आलमारी में रखे 20 हजार रुपये, एक सोने का मंगलसुत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल, दो मोबाइल व आधार कार्ड की चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पीड़ित व गवाहों के निशानदेही के आधार पर एमसीपी. व नाकेबंदी कर आरोपित गोपाल साउद पिता स्व. जगत बहादुर उर्फ जग बहादुर उम्र 20 वर्ष निवासी बीजापुर तहसील पारा वर्तमान पता अटल आवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना कोतवाली जगदलपुर को गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story