धमतरी : असहनीय गर्मी में गश खाकर बाइक से गिरा शिक्षक
धमतरी, 11 जून (हि.स.)। प्रशिक्षण में जा रहे एक शिक्षक असहनीय गर्मी से व्याकुल होकर गश खाकर बाइक से गिर गया। इससे सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बेलरगांव जोन अंतर्गत शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिक्षक विक्रांत ठाकुर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला घुरावड प्रशिक्षण में शामिल होने आ रहे थे, तभी भीषण गर्मी के कारण बाइक चलाते समय गश खाकर रास्ते पर ही गिर गया, जिससे वह बेहोश हो गया था। लोगों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव में भर्ती कियाय, जहां उपचार जारी है। डाक्टर ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए नगरी रिफर किया है। उल्लेखनीय है कि 11 जून को तापमान का पारा 41 डिग्री होने से भीषण गर्मी और उमस बना रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।