बीजापुर : नक्सलियों के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक छात्रा हुई घायल
बीजापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेरपाल-पालनार मार्ग पर नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से बीजापुर पोटाकेबिन में अध्यनरत तीसरी कक्षा की 08 वर्षीय आदिवासी छात्रा सुनीता हेमला पिता सुखराम हेमला निवासी तुंगलवाया पालनार गंभीर रूप से घायल हो गई है, वहीं बच्ची की मां को भी चोट आई है।
अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी मां के साथ चेरपाल से रशद सामग्री लेकर घर लौटने के दौरान चेरपाल-पालनार मार्ग पर बीते शुक्रवार शाम को आईईडी विस्फोट की चपेट में आई 08 वर्षीय बच्ची सुनीता हेमला को नक्सली अपने ठिकाने पर ले जाकर उपचार किया है।
इस मामले पर बीजापुर एसपी आजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि घटना की जानकारी हमें मिली है, इसकी तस्दीक की जा रही है। उन्होंने पूरी जानकारी मिलने के बाद मीडिया के साथ जानकारी साझा करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।