जांजगीर: दिलीप के चेहरे पर आई मुस्कान जब कलेक्टर के हाथों मिली बैटरी चलित ट्रायसाइकल
कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुंचे थे दिव्यांग दिलीप यादव
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 24 जून (हि.स.)। कलेक्टर जनदर्शन में सोमवार को फरियाद लेकर पहुंचे दिव्यांग दिलीप यादव के आवेदन पर संवेदनशील कलेक्टर आकाश छिकारा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी टीपी भावे को बैटरी चलित ट्रायसाइकल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जनदर्शन के बाद कलेक्टर ने अपने हाथों से बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्रदान की, जिसे पाकर दिलीप कुमार के चेहरे की मुस्कान आ गई।
जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत अमोरा के रहने वाले दिव्यांग दिलीप ने कलेक्टर जनदर्शन आवेदन किया था। आवेदन पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्रदान करने कहा। समाज कल्याण विभाग उपसंचालक ने बताया कि दिव्यांग दिलीप लोकोमोटर डिसएबलिटी से ग्रसित होने के कारण धीरे-धीरे उनके कमर से नीचे के पैर की संवेदनाएं समाप्त हो गई। इससे यह दूसरों पर निर्भर रहने लगे। कहीं आने जाने के लिए भी इनको दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा था। मेडिकल जांच करने के उपरांत उनकी दिव्यांगता 80 फीसदी पायी गई थी। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर बैटरी चलित ट्रायसाइकल प्रदान की गई है। अब वह इसके माध्यम से कहीं भी आसानी से आ जा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।