आईईडी विस्फाेट से एक ग्रामीण महिला की माैत
सुकमा, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम डब्बामरका निवासी महिला कवासी सुक्की रविवार को गाय चराने के लिए निकली थी। महिला गाय चराने के लिए जंगल के पगडंडी मार्ग में चल रही थी। इस दौरान वह नक्सलियों द्वारा लगाये गए प्रेशर आईईडी विस्फाेट की चपेट में आ गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आईईडी विस्फाेट के संबध में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद घटना की सूचना आज साेमवार काे पुलिस को दी गई। इस घटना की पुष्टि सुकमा के एएसपी निखिल रखेजा ने की है। थाना किष्टाराम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डब्बामरका में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आकर एक महिला की मौत होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तस्दीक़ की गयी है। प्रारंभिक जानकारी क़े अनुसार ग्राम डब्बामरका की महिला कवासी सुक्की (27 वर्ष )की 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे के दरम्यान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट के कारण मौत हुई है। महिला रोजमर्रा की तरह गाय चराने अपने गांव से निकली थी, जब प्रेसर आईईडी पर पैर रखने से यह हादसा हुआ है। किष्टाराम पुलिस का कहना है कि नक्सलियों द्वारा मन माने तौर पर जगह-जगह लगाए गए प्रेसर आईईडी की चपेट में आकर निर्दोष ग्रामीणाें की मौत के कई मामले लगातार सामने आ रहे है। प्रकरण में नक्सलियों क़े विरुद्ध अपराध थाना किष्टाराम में पंजीबद्ध किया जा रहा है ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।