बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक ग्रामीण युवती की मौत
बीजापुर, 11 मई (हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मल्लूर में नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान उसका पैर प्रेशर आईईडी पर आ गया और जोर का धमाका हुआ। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, इसकी सूचना मिली है, तस्दीक की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मल्लूर निवासी शांति गांव के ही पास के जंगल गई थी। जवान लगातार इन्हीं इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसलिए नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से इलाके में आईईडी प्लांट किया गया था। जिसके चपेट में युवती आ गई और उसकी मौत हो गई। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रेसर आईईडी विस्फोट से युवती की मौत की सूचना पुलिस को मिली है, इसकी तस्दीक भी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।