बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम भेड़नी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम भेड़नी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम भेड़नी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन


बेमेतरा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम भेड़नी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन


प्रमुख योजनाओं की संतृप्तिकरण व प्रचार प्रसार के लिए पहुंचा वेन

ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों के माध्यम से ग्राम में वैन का किया गया भव्य स्वागत

बेमेतरा, 17 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम पंचायत भेड़नी ,जनपद पंचायत बेरला में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत वैन पहुंची। भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिये आउटरिच गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत एवं शासकीय अमलों के माध्यम से ग्राम में वैन का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में वैन के स्वागत के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सभी ग्रामवासी एवं आम जनता को सुनाया गया तथा सभी लोगों को 2047 तक विकसित भारत निर्माण हेतु शपथ दिलाया गया। शासन की योजनाओं के बारे में सभी आमजनों को जानकारी दी गयी तथा विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों की सफलता की कहानी उनके द्वारा स्वयं सुनाया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न हितग्राहियों एवं अलग अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य किये कर्मचारी व बच्चों को भी प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सुपोषण कीट ,खाद्य विभाग के द्वारा पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण एवं योजना में नवीन पंजीयन कराया गया, राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में भूमि रिकॉर्ड का 100 प्रतिशत डिजिटलाईजेशन कराने हेतु अभिनन्दन पत्र वितरित किया गया, पंचायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की महिलाओं का भी स्वागत किया गया। क्वीज कार्यक्रम भी कराया गया, जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग आदि विभागों के द्वारा स्टाल लगाया गया था, जिसमें विभिन्न नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं। कार्यक्रम में एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला पिंकी मनहर (डिप्टी कलेक्टर), तहसीलदार मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार , ग्राम पंचायत भेड़नी सरपंच जिज्ञासा विनोद दुबे, एवं अन्य कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story