श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव के तहत शहर में निकाली गई शोभायात्रा

WhatsApp Channel Join Now
श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव के तहत शहर में निकाली गई शोभायात्रा


धमतरी , 14 सितंबर (हि.स.) । श्री राम सा पीर बाबा जन्मोत्सव 2024 के अंतर्गत बूढ़ेश्वर मंदिर के बाजू इतवारी बाजार धमतरी स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। शुक्रवार को हवन एवं पूजन के बाद रात 10 बजे, आरती एवं छप्पन भोग दोपहर 12 बजे, भंडारा एवं प्रसादी दोपहर 12.30 बजे से किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग शामिल हुए। अंतिम दिवस 14 सितंबर शनिवार को दोपहर चार बजे मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। शाम छह बजे मंदिर घड़ी चौक में महाआरती हुई। हवन, पूजन, भंडारा में प्रमुख रूप से कैलाश सोनी, हुकुमचंद गोलछा, दिनेश सोनी, नरेश बरड़िया, शिव शर्मा , हरीश सोनी, शिव सोनी, सूरज शर्मा, प्रकाश शर्मा, आकाश शर्मा, प्रदीप सोनी, जनार्दन सोनी, मनोज सोनी, निखिल सोनी, नरेन्द्र बंगानी, प्रतीक सोनी, मुरली सोनी, गोवर्धन सोनी, विशाल गौरी, महेन्द्र खंडेलवाल सहित समस्त मारवाड़ी समाज के लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story