30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की निकाली जाएगी शोभायात्रा
जगदलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में सर्व ब्राह्मण समाज और सर्व हिन्दू समाज के द्वारा भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव पर शहर में भव्य शोभायात्रा 30 अप्रैल को निकाली जाएगी। उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज एवं सर्व हिन्दू समाज के सदस्यों ने साेमवार काे आयोजित पत्रवार्ता में दी है ।
सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्य रंजीत पांडेय ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे शहर के अनुपमा चौक में भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं शाम 4 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा करने के बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों संजय बाजार, चांदनी चौक, स्टेट बैंक चौक से मेन रोड, गोल बाजार से होते हुए वापस सिरहासार पहुंचेगी। पत्रवार्ता के दौरान सर्व हिन्दू समाज के अध्यक्ष धर्मचंद्र, एवं सचिव रंजीत पांडे, सर्व ब्राह्मण समाज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

