कोरबा : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन


कोरबा, 24 अगस्त (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज शन‍िवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार राजनैतिक द्वेष रखते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों पर बेवजह विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करवाया गया जिसके विरोध में टीपी. नगर चौक कोरबा में कांग्रेसजनों के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम के जिला प्रभारी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार न्याय संगत कार्यवाही करने के बजाय अलोकतांत्रिक तरीके से कार्यवाही करवा रही है। पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि इस प्रकार के अनैतिक कार्रवाई से कांग्रेसजन डरने वाले नहीं है बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और भी मजबूती से जनता की आवाज उठायेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हुए हिंसा मामले में कौन दोषी है। इस पर अनेको सवाल उठ रहे है। छग प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से आये लोग कौन थे। सरकार ने उन पर नजर क्यों नहीं रखा। वहीं लोगों को कलेक्ट्रेट तक क्यों जाने दिया गया।

जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरीश परसाई ने प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार स्थापित हुई है, तभी से चुन-चुन कर कांग्रेस पदाधिकारियों को, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर पूर्व मुख्यमंत्री आदि को परेशान करने का कार्य कर रही है। कांग्रेसजनों को चिन्हांकित कर उनको जेलों में डाला जा रहा हैं जबकि हम कांग्रेस जन सरकार के इस आताताई चरित्र से डरने वाले नही है।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, नारायण लाल कुर्रे, रवि खुंटे, मनबोध दास महंत, भगवती गोस्वामी, तुलेश गोस्वामी, संतोष सूर्या, एकारेन्द्र कुमार मार्या, वीरेन्द्र चंदन, पंचराम रात्रे, निरंजन श्रीवास, प्रभात सोनवानी, प्रदीप बन्दे, मनमोहन राठौर, जयकिशन, प्रवीण ओगरे, इब्राहिम फारूकी, लाजेश्वर गबेल, आशिष गुप्ता, आरिफ खान, अनवर रजा, शहनाज खान, साहिल राठौर, सागा केंवट, पूजा महंत, सावित्रि चौहान, गीता बड़ा, टीकाराम मनहर, फिरोज अनंत, गजानंद प्रसाद साहू, प्रेमलाल साहू, गणेश दास महंत, रामशरण सिंह कंवर, नीलिका लखन लहरे, लक्ष्मी अग्रवाल, सत्या कंवर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उपरोक्त समस्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा कार्यालय महामंत्री और प्रवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story