कांकेर : एक नक्सली जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
कांकेर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना छोटेबेठिया से डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त टीम अभियान में निकली थी, अभियान के दौरान पीव्ही. 92 चौक से नक्सली जन मिलिशिया सदस्य सुरेश कतलामी पिता स्व. सनकु कतलामी उम्र 35 वर्ष साकिन आलदण्ड़ को गिरफ्तार किया गया। थाना छोटेबेठिया में विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि पखांजुर अनुविभाग के छोटेबेठिया पुलिस ने एक हप्ते में चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने सफल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।