एक नक्सली डीएकेएमएस उपाध्यक्ष ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 27 मार्च(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत एक नक्सली डीएकेएमएस उपाध्यक्ष ने आत्मसमर्पण किया है।
कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन में तेलम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष चुला उर्फ सूले मण्डावी पिता स्व. पाण्डू मण्डावी, निवासी तेलम डोंगरीपारा थाना कटेकल्याण ने आज बुधवार को आत्मसमर्पण किया है।नक्सली ने कमाण्डेंट नीरज यादव 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन एवं द्वितीय कमाण्ड अधिकारी विवेक कुमार सिंह 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण कराने में 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।